शरीर का निरोगी होना सबसे बड़ी दौलत - मदारा
आगरा: पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद संबद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है l आज पंचम दिवस पर श्री हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के योगा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर किरण वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि अगर किसी को स्वच्छ और निरोगी जीवन व्यतीत करना है तो उसको योगा की शरण में आना ही होगा उन्होंने सूर्य नमस्कार के फायदे बताते हुए कहा कि इसको करने से कई प्रकार के आसन मांसपेशियां अस्थियों की संधियां ब्लड प्रेशर आदि नियंत्रित होते हैं श्रीलंका स्थित सारेगामापा विश्वविद्यालय की मिस मदारा ने योग की महत्ता बताई तथा दृष्टि को बढ़ाने के लिए उपाय बताए l कोलंबो विश्वविद्यालय की मिसेज उदारी बिथान्गे ने भौतिक रूप से सूर्य नमस्कार को करके दिखाया l आयोजन सचिव एवं जिला नोड…