तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को बना दिया काली कमाई का अड्डा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 20 मई 2023

तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को बना दिया काली कमाई का अड्डा


तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को बना दिया काली कमाई का अड्डा 

 नोएडा। गाजियाबाद और आगरा में पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है हर एक दूसरा व्यक्ति यहां अपने आपको पत्रकार बताता है और अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपनी धौस जमाते हुए नजर आता हैं ऐसे तथाकथित लोगों के कारण पत्रकारिता बदनाम हो रही है ये लोग कोई पत्रकार नहीं है और ना ही पत्रकारिता का अता पता है ,जब भारत देश आजाद हुआ तो सबसे बड़ी चुनौती थी कि व्यवस्था किस प्रकार से चले तब हमारे महापुरुषों ने संविधान का निर्माण किया और देश में लागू किया इसके कई अंग बनाए गए जिसमें न्यायपालिका ,कार्यपालिका और विधायिका और चौथा स्तम्भ मीडिया है ।लेकिन कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि चौथा स्तम्भ ही सब कुछ है लेकिन कार्यशैली की बात करें तो कुछ भी नहीं है ।

तथाकथित पत्रकार को अपने कार्य को न समझते हुए चंद रुपयों के लालच में शासन प्रशासन की चाटुकारिता में नतमस्तक हो जाना यह दर्शाता की स्थिति बेहद भयानक रूप कर चुकी है इस प्रकार का यह कार्य देश के लिए बेहद खतरनाक है ।

आज पत्रकारिता में ऐसे लोगों का पदार्पण हो रहा है जो कि पत्रकारिता का ककहरा तक नहीं जानते इन्हें सिर्फ ये पता है कि किसी भी पेपर या न्यूज एजेंसी या यूट्यूब चैनल की एजेंसी ले लो और फिर जमकर भ्रष्टाचार करो ठेकेदार बन जाओ इन्हें रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है क्योंकि ये पत्रकार हैं इन्हें देश की जिम्मेदारी जो दी गई है ये कुछ भी कर सकते हैं किसी को भी धमका सकते हैं , अवैध कार्य कर सकते हैं या फिर उन कार्यों में लिप्त लोगों को संरक्षण दे सकते हैं ।

अब एक नया कारनामा और आ गया है पत्रकारिता जगत में कि तथाकथित पत्रकार सोशल मीडिया का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं और सबसे ज्यादा दुरुपयोग ट्वीटर ऐप्प का किया जा रहा है क्योंकि ट्विटर एक इतना फ़ास्ट माध्यम है कि अपनी आवाज को चंद समय में अधिकारियों या नेताओं के पास पहुंचा सकते हैं लेकिन तथाकथित पत्रकारों ने इसे भी काली कमाई का अड्डा बना दिया है ।

तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को बना दिया काली कमाई का अड्डा

वर्तमान पत्रकारिता की बात करें तो यह खतरे में हैं स्थिति बेहद खराब है जब से सोशल मीडिया का प्रचलन ज्यादा बड़ा है तब से पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है हर एक दूसरा व्यक्ति पत्रकार है लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकारों ने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट को काली कमाई का अड्डा बना लिया है आज समाजसेवा नहीं अपनी अपनी सेवा हो रही है जहां ट्विटर के माध्यम से अपनी आवाज को शासन प्रशासन तक चंद समय में पहुंचाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ तथाकथित पत्रकार चंद समय में ही रुपया कमा लेते हैं आज ट्वीट के कारण कुछ तथाकथित पत्रकारों की रोजी रोटी चल रही है सुबह से घर से निकलते हैं और देखते हैं कि कहां अवैध कार्य हो रहे हैं उनकी वीडियो बनाते हैं फिर ट्वीट करते हैं जब सामने वाले को पता चल जाती है तो ट्वीट डिलीट करने की सौदेबाजी होती है और रुपए लेकर तथाकथित पत्रकार ट्वीट को डिलीट कर देते हैं इस प्रकार यह कार्य तथाकथित पत्रकारों का काफी समय से चलता आ रहा है इसी अवैध कमाई से इनकी शौक मोज ओर इनके घर के चूल्हे जल रहे हैं ।

नोएडा ,गाजियाबाद में शराब की दुकानों का ट्वीट ,सौदेबाजी

नोएडा ,गाजियाबाद में तथाकथित पत्रकारों की लंबी लिस्ट हैं यहां के पत्रकारों की तारीफ की जाए बहुत ही कम है यहां के तथाकथित पत्रकारों का कमाई का जरिया सबसे अलग है सुबह निकलते हैं और सबसे पहले इनके द्वारा जानकारी की जाती है कि ओवर रेट शराब किस किस क्षेत्र में बेची जा रही है तो टीम बनाकर घूम रहे तथाकथित पत्रकार अपने अपने क्षेत्र में निकल जाते हैं और सबसे पहले ठेका पर पहुँचते है उस समय इनके मोबाइल,चस्मा, घड़ी, बटन, पेन, बैग आदि का कैमरा ऑन होता है शराब खरीदते हैं जिस पर सेल्समैन 10  रुपए एक्स्ट्रा ले लेता है तो वीडियो बन जाती है और तथाकथित पत्रकार अधिकारियों व आबकारी विभाग को टैग कर ओवर रेट की वीडियो ट्वीट कर देते हैं और उसके बाद सेल्समैन के पास पहुंचकर दिखाते हैं और बोलते हैं कि हम पत्रकार हैं आप ओवर रेट शराब बेच रहे है आप पर कार्यवाही कराई जाएगी इस प्रकार धमकाते रहते हैं उसके बाद सेल्समैन हल्की आवाज में लेने देने की बात करता है तो तथाकथित पत्रकार अपनी पुरानी बात पर आ जाते हैं और अत्यधिक रुपए की मांग वीडियो डिलीट करने के एवज में करने लगते हैं। कुछ देर तक सौदेबाजी होती है और चंद रुपए में मामला ठंडा पड़ जाता है सेल्समैन लेनदेन कर देता है तो तथाकथित पत्रकार भी अपना कहा गया फर्ज निभाते हैं और ट्वीट को डिलीट कर देते हैं इस प्रकार अवैध वसूली का यह कार्य काफी समय से चलता आ रहा ।

ट्वीट कराओ पैसा पाओ बाद में ट्वीट डिलीट कराओ ।


शासन प्रशासन को देना चाहिए इस ओर ध्यान

तथाकथित पत्रकारों के द्वारा ट्विटर को काली कमाई का अड्डा बना दिया है ट्वीट कराओ पैसा पाओ बाद में ट्वीट डिलीट कराओ इस प्रकार का कारोबार  दोनों शहरों में तथाकथित पत्रकारों का धड़ल्ले से चल रहा है इस ओर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है इस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देकर ट्वीट करने के बाद डिलीट करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि अवैध वसूली की मात्रा कुछ कम हो जाए और तथाकथित और लेनदेन कर ट्वीट को डिलीट करने वालों पर कार्यवाही का एक अच्छा संदेश जनहित में जारी हो जाए ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक तथाकथित पत्रकारों व लेनदेन कर ट्वीट को डिलीट करने बालों पर कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Pages