थाना जेवर पुलिस द्वारा, हत्या करने वाले 05 आरोपी अभियुक्तों को किया 24 घंटे मे गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर : थाना जेवर पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने के 24 घंटे के अंदर हत्या के अभियोग में वांछित पांच अभियुक्तों 1. भिक्की पुत्र समय सिंह 2. लखन पुत्र सतवीर नि0गण ग्राम झुप्पा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को यमुना पुल हनुमान मन्दिर के सामने से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त भिक्की की निशादेही से घटना प्रयुक्त एक लद फावडी आला कत्ल व अभियुक्त लखन उपरोक्त की निशादेही से एक हथौडा आलाकत्ल बरामद हुआ है तथा अन्य अभियुक्तगण 1. बबीता पत्नी भिक्की 2. सतवीर पुत्र स्व0 वाबू लाल 3. मोनू पुत्र सतवीर समस्त निवासीगण ग्राम झुप्पा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर को साई राम नेता जी होटल के सामने हामिदपुर पलवल रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोनू की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक डण्डा आला कत्ल बरामद हुआ है। अभियुक्त भिक्की पूछताछ में बताया कि मृतक चन्द्रशेखर की हत्या कारित करने के पश्चात अपने बचाव में मृतक के शव के पास अभियुक्त भिक्की द्वारा एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर रख दिया गया, जिस पर अभियुक्त भिक्की के विरूद्ध 3/25 आयुध अधि0 की बढोतरी की गयी।
विवरणः
दिनांक 24/07/2023 को वादी प्रमोद कुमार पुत्र श्री रतिराम निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर ने तहरीर दी कि अभियुक्तगण 1. भिक्की पुत्र समय सिंह 2. बबीता पत्नी भिक्की 3. सतवीर पुत्र स्व0 वाबू लाल 4. मोनू पुत्र सतवीर 5. लखन पुत्र सतवीर समस्त निवासीगण ग्राम झुप्पा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर के द्वारा एकराय होकर वादी के छोटे भाई चन्द्रशेखर पुत्र रतिराम हाल निवासी छतरपुर दिल्ली की लाठी डण्डा हथौडा व लद फावडी से पीट पीट कर हत्या कर दी है। जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 200/2023 धारा 147/148/149/302/34 भादवि पंजीकृत किया गया ।