थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला का 01 वर्ष बाद अपने परिजनो से पुनर्मिलन कराया, परिजनों में खुशी की लहर - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 26 जुलाई 2023

थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला का 01 वर्ष बाद अपने परिजनो से पुनर्मिलन कराया, परिजनों में खुशी की लहर

 थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला का 01 वर्ष बाद अपने परिजनो से पुनर्मिलन कराया, परिजनों में खुशी की लहर


गौतमबुद्धनगर :
पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा समय समय पर अवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है। इसी क्रम में थाना एएचटीयू टीम द्वारा दिनांक 21.07.2023,24.07.2023 को शैल्टर होम अपना घर आश्रम सै0-34 नोएडा में एक महिला उम्र 55 वर्ष, जिसे दिनांक 15.09.2022 को अपना घर आश्रम में विजय नगर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास गाजियाबाद से रेस्क्यू करके लाया गया था जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला की काउन्सलिंग की गयी तो काउन्सलिंग के दौरान महिला ने बताया कि वह आकाश चौधरी के मकान नोएडा में रहती है। ए0एच0टी0यू0 टीम बताये गये पते पर पंहुच कर आस-पास के लोगो को फोटो दिखाकर पहचान करायी गयी तो पता चला कि इसका पति सेक्टर-18 की पार्किग में रहता है। ए0एच0टी0यू0 टीम ने उसके पति से महिला के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो महिला के पति ने अपना पता गांव बंदिया कोट पटटी माला दानपुर तहसील बागेश्वर, थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर उत्तराखण्ड बताया जो 26 वर्षाे से नोएडा में चौकीदारी की नौकरी करता है। 

एएचटीयू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को महिला की फोटो दिखाई तो उसने बताया कि वह मेरी पत्नी है जो बिना बताये करीब एक साल पहले घर से चली गयी थी, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैनें अपनी पत्नी को काफी ढूँढा लेकिन वह हमें कहीं नहीं मिली। में अपनी पत्नी के मिलने की उम्मीद खो चुका था। एएचटीयू टीम द्वारा महिला को उसके पति के सुपुर्द किया गया। महिला के पति ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।


Pages