जनसंख्या वृद्धि पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 16 जुलाई को - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

जनसंख्या वृद्धि पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 16 जुलाई को

जनसंख्या वृद्धि पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 16 जुलाई को


 शिकोहाबाद:
आयोजन सचिव डॉ एमपी सिंह के अनुसार पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जंतु विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जनसंख्या वृद्धि एवं संसाधनों पर इसका प्रभाव : चुनौतियां तथा रोकथाम के मानक नामक विषय पर दिनांक 16 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन होने जा रहा है जिसमें ब्राजील से प्रोफेसर कैमिला पिंटो, श्रीलंका नीलान्थी राजपक्षे, एएमयू से डॉक्टर शब्बीर, तमिलनाडु की मदुरई यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर एस कन्नन अपने विचार रखेंगे कि किस प्रकार जनसंख्या को नियंत्रित करके संसाधनों पर अधिक प्रभाव न हो l पत्रकार वार्ता में प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अजय करण चौधरी, डॉ टी एच नकवी एवं आयोजन सचिव डॉ एमपी सिंह उपस्थित रहे l वेबीनार की मुख्य अतिथि बीपीएस महिला विश्वविद्यालय पानीपत की माननीय पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव जबकि चेयरपर्सन डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर आशु रानी होंगी l

Pages