एसीपी ट्रैफिक-1 श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दी मिलेनियम पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया
ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसर डीसीपी ट्रैफिक श्रीमती सुनिति के कुशल पर्यवेक्षण में एसीपी ट्रैफिक-1 श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल के साथ सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सेक्टर-119 नोएडा स्थित दी मिलेनियम पब्लिक स्कूल में लगभग 1100 छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया कि मानव जीवन बहुत अनमोल है और यातायात नियमों का पालन न करना हमारे जीवन को खतरे में डाल सकता है। सभी लोगों को हर प्रकार के यातायात नियम का पालन करना चाहिए। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वह अपने साथ-साथ अपने परिजनों से भी यातायात नियमों का पालन जरूर कराये। इसके बाद यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को हर प्रकार के यातायात चिन्ह के बारे में जागरूक किया गया।