थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा : थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से छिजारसी तिराहा, चौकी क्षेत्र छिजारसी से मु0अ0सं0 342/2023 धारा 323,504,506,325,308 भादवि में वांछित तीन अभियुक्त 1.विकास कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र जगवीर सिंह 2.सुरजीत दूबे पुत्र वशिष्ठ कुमार दूबे व 3.रिन्कू शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 25.07.2023 को अभियुक्तों द्वारा वादी के परिजनों के साथ लाठी/डन्डो से मारपीट, गाली गलौज करते हुए व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 342/2023 धारा 323,504,506 भादवि पंजीकृत किया गया जिसमें विवेचना के दौरान मेडीकल रिपोर्ट में हैड इन्जरी व फ्रैक्चर होने के कारण व पूरक मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 325,308 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।