राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कुलपति को पुस्तक भेंट की - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 22 जुलाई 2023

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कुलपति को पुस्तक भेंट की

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कुलपति को पुस्तक भेंट की


आगरा : 
डाक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति महोदया प्रोफेसर आशु रानी को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के प्रभारी जंतु विज्ञान डॉ एमपी सिंह ने अपने द्वारा संपादित पुस्तक भेंट की l पुस्तक का शीर्षक भारतीय उच्च शिक्षा को रूपांतरित करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका है जिसमें कई विद्वानों ने अपने लेखन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका को दिखाया है l यह पुस्तक भारत के कई राज्यों से शिक्षाविदों के सुझावों का एक संकलन है l कुलपति महोदया ने पुस्तक ग्रहण करते हुए कहा कि यह पुस्तक शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी l उन्होंने डॉ सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया l डॉ सिंह ने कहा कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हेतु महाविद्यालय प्रशासन से पूरा सहयोग मिलता है l इस दौरान आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ भूपेंद्र सिंह चिकारा, कार्यकारी अध्यक्षा प्रोफेसर अनुराधा गुप्ता, प्रोफेसर निर्मला सिंह, प्रोफेसर शशिकांत पांडे, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ गौरव कौशिक, डॉ दिग्विजय पाल सिंह, डॉ विजय नारायण सिंह आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे l

Pages