थाना महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क सेक्टर-52 में जाकर महिलाओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22.06.2023 से 26.06.2023 तक महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु अभियान चलाया गया था इसी के अनुपालन में प्रत्येक माह में 10 दिवस (दिनांक 21 से 30 तारीख) को अभियान चलाए जाने के क्रम में आज दिनांक 21.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, गौतमबुद्धनगर द्वारा चिल्ड्रन पार्क सेक्टर-52, नोएडा, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में मय महिला सुरक्षा टीम के जाकर लगभग 150 महिलाओं को इकट्ठा किया गया और उन्हे शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति, मिशन मोड आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर विवाद का निस्तारण भी कराया गया। सभी महिलाओं को मिशन शक्ति से संबंधित पम्पलेट वितरित किये गये एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला हेल्प लाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर-1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा -112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 व उद्यम सखी हेल्प लाइन नंबर-1800 212 6844 व महिला थाना नोएडा गौतमबुद्धनगर का सीयूजी नं0-8595902539 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।