थाना बीटा-2 ने 3 चोर किए गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद, फर्जी नंबर प्लेट से करते थे बिक्री - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 22 जुलाई 2023

थाना बीटा-2 ने 3 चोर किए गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद, फर्जी नंबर प्लेट से करते थे बिक्री

ग्रेटर नोएडा पुलिस  ने किया दोपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा

थाना बीटा-2 ने 3 चोर किए गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद, फर्जी नंबर प्लेट से करते थे बिक्री



ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) : ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किये है।

बीटा-2 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस, बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने अरबाज, आसिफ और सचिन को पीपल वाला गोलचक्कर के पास पार्क सिग्मा-3 से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल और 1 अवैध तमंचा मय 2 कारतूस जिंदा .315 बोर नाजायज बरामद किये गए।

बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यह तीनों चोर बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो कि घूम-फिरकर रेकी करके मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह लोग चोरी की मोटरसाइकिलों को पुलिस और अन्य लोगों को धोखा देने की नीयत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे। इनके द्वारा रेकी करके दिल्ली/एनसीआर के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने आगे बताया कि इन लोगों के द्वारा 15/16 जुलाई की रात्रि में करीब 03ः00 बजे राजू माटी के मकान, ऐच्छर, थाना बीटा क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से साक्ष्य एकत्र किये गये। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों तक पहुंच गई। यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देहात क्षेत्र में ले जाकर कम दामों में उन्हें बेच दिया करते थे।

Pages