डीएम के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर भ्रमणशील रहकर औचक रूप से कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

डीएम के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर भ्रमणशील रहकर औचक रूप से कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण

जनपद के प्राथमिक विद्यालय में सभी सुविधाएं एवं शिक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर

डीएम के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारीगण निरंतर भ्रमणशील रहकर औचक रूप से कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण



मुख्य विकास अधिकारी ने किया आज 4 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिल रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता पाई गई सही

 विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर अध्यापकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतम बुद्ध नगर:  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जनपद के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सभी मूलभूत सुविधाएं एवं शिक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी गण अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों का औचक रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने बेगमपुर, मुबारिकपुर, सुत्याना व कुलेसरा की प्राथमिक विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्राथमिक विद्यालयों में मिलने वाला मिड डे मील सभी छात्र छात्राओं को गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापक गणों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को सभी मूलभूत सुविधाएं एवं शिक्षा मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच करते हुए अध्यापक गणों को निर्देश दिये कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष फोकस रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगे भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में औचक रूप से प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जाएगी। 

Pages