खेरागढ़ नगर पंचायत की मनमानी: तोड़ी विधायक निधि वाली चालू पानी की टंकी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

खेरागढ़ नगर पंचायत की मनमानी: तोड़ी विधायक निधि वाली चालू पानी की टंकी

खेरागढ़ नगर पंचायत की मनमानी: तोड़ी विधायक निधि वाली चालू पानी की टंकी


मोहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम व दलित समाज के साथ भेदभाव का आरोप, पानी की दिक्कत से जनता में भारी आक्रोश


आगरा (खेरागढ़)।
खेरागढ़ नगर पंचायत ने मनमानी के चलते विधायक द्वारा अपनी निधि से लगवाई मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पानी की टंकी को बिना किसी कारण तोड़ दिया। मोहर्रम के त्योहार पर टँकी तोड़ने से क्षेत्रीय जनता में पानी की दिक्कत से भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि इसके खिलाफ जल्द ही ऊपर तक शिकायत करने के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
खेरागढ़ स्थित शमशान घाट रोड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र दलित बस्ती में लगी हुई थी चालू पानी की टंकी। यहां काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी रहते हैं। क्षेत्र की जनता ने नगर पंचायत के आकाश नाम के कर्मचारी पर चालू पानी की टंकी को तोड़ने का आरोप लगया है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों की सांठगांठ से नगर पंचायत खेरागढ़ में फर्जी सफाई कर्मी आकाश नाम से तैनात कर्मचारी बिना सफाई कार्य किए ही काफी समय से वेतन प्राप्त कर रहा है।

बस्ती के लोगों ने की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
खेरागढ़ के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र की बस्ती के लोगों ने चालू पानी की टंकी को जल्द बनवाने एवं पानी देने की मांग के साथ उक्त आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की जनता द्वारा मांग की जा रही है। नगर पंचायत खेरागढ़ में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष की सांठगांठ के चलते गलत तरीके से हो रहे कार्यो से खेरागढ़ की जनता आहत हो गई हैं। लोगों का आरोप है कि मोहर्रम के त्योहार पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई करने के बजाय पानी की टंकी तोड़कर मुस्लिम व दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

खेरागढ़ के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विधायक निधि से लगी हुई चालू पानी की टंकी तोड़ने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता। मैं जल्द इस मामले को दिखवाता हूं। नगर पंचायत में काफी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। मैं आकाश नाम की किसी कर्मचारी को नहीं जानता। इस मामले की भी मैं जांच करवाता हूं।
-राकेश कुमार
ईओ, नगर पंचायत खेरागढ़।

Pages