सीमा ने राष्ट्रपति से मांगी मदद, भेजी दया याचिका बोली पति सचिन के साथ भारत में रहना चाहती हूं - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 22 जुलाई 2023

सीमा ने राष्ट्रपति से मांगी मदद, भेजी दया याचिका बोली पति सचिन के साथ भारत में रहना चाहती हूं

सीमा ने राष्ट्रपति से मांगी मदद, भेजी दया याचिका बोली पति सचिन के साथ भारत में रहना चाहती हूं



ग्रेटर नोएडा। सीमा भारत में सचिन के साथ रहना चाहती है। इसके लिए उसने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। 21 जुलाई को ये याचिका राष्ट्रपति भवन में रिसीव हो गई। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा धर्म परिवर्तन कर चुकी है। उसने सचिन से शादी की है। दोनों पति व पत्नी बनकर रह रहे है। जेवर कोर्ट के आदेश पर उसे बेल मिली है।वो नियमों और कानून का पूरा पालन कर रहे है। भारत में हर साल कई लोगों को नागरिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि हमने ओरल आर्गूमेंट के लिए भी अपील की है। देश में उनकी रहने की इच्छा और भावनाओं को देखने के बाद हम चाहते है वो यही रहे वो अब भारत की बहू हो चुकी है।उन्होंने कहा कि इसकी समय सीमा नहीं है। लेकिन जल्द ही हमारी दया याचिका को सुना जाए। ताकि सीमा मीना और सचिन दोनों एक साथ भारत में रह सके। इससे पहले सचिन और सीमा के शादी के फोटो वायरल हुए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एटीएस जांच कर रही है। सीबीआई और रॉ भी जांच कर ले। सीमा सच और सही बोल रही है।

Pages