छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव- डॉ संजय निषाद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव- डॉ संजय निषाद

निषाद पार्टी दूसरे राज्यो में भी विस्तार करेगी- डॉ संजय निषाद

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव- डॉ संजय निषाद


नई दिल्ली।
 मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी ने दिल्ली के 125 नार्थ एवेन्यू पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, निषाद पार्टी उत्तरप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यो में भी विस्तार कर रही है। जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और आने वाले भविष्य में पार्टी दूसरे राज्यो में भी चुनाव लड़ेगी।
श्री निषाद जी ने बताया कि बीते दिन वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर थे, वहां पर पार्टी विस्तार को लेकर निषाद पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक की, साथ ही निषाद पार्टी द्वारा आयोजित केवट सम्मेलन में शिरकत भी की, श्री निषाद जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मछुआ समाज कांग्रेस सरकार से प्रताड़ित है, क्योंकि वहां की प्रदेश सरकार दमनकारी नीतियों से प्रदेश के मछुआ समाज को प्रताड़ित कर रही है, जिसका जवाब मछुआ समाज आगामी विधानसभा चुनाव में देगा।
श्री निषाद जी ने बताया कि बीते दिन छत्तीसगढ़ के BJP प्रभारी श्री ओम माथुर जी से और प्रदेश अध्यक्ष BJP छत्तीसगढ़ से भी BJP मुख्यालय रायपुर में मुलाकात हुई है। निषाद पार्टी ने BJP छत्तीसगढ़ को अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है।

Pages