थाना जेवर पुलिस द्वारा रास्ता भटके, बोलने व सुनने में असमर्थ कावड़िए को सकुशल परिजनों से मिलवाया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 17 जुलाई 2023

थाना जेवर पुलिस द्वारा रास्ता भटके, बोलने व सुनने में असमर्थ कावड़िए को सकुशल परिजनों से मिलवाया

थाना जेवर पुलिस द्वारा रास्ता भटके, बोलने व सुनने में असमर्थ कावड़िए को सकुशल परिजनों से मिलवाया 


गौतमबुद्धनगर:  थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत एक कावड़िया जो सुनने व बोलने में असमर्थ था, कस्बा चौकी जेवर पर पहुंचा व उसने इशारे से बताया कि वो अपने साथियों से बिछड़कर अपने घर का रास्ता भटक गया है। कावड़िए से इशारों-इशारों में घर का पता पूछा गया तो वह बताने में असमर्थ रहा। जिसपर थाना जेवर पुलिस ने कावड़िए को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए कार में बैठाकर नोएडा व दिल्ली के कई स्थानों का भ्रमण कराकर उसके परिजनों को तलाश किया, काफी मशक्कत व कड़े प्रयास के बाद पुलिस द्वारा कावड़िए के परिजनों को तलाश कर लिया गया। कावड़िए के परिजनों ने बताया कि कावड़िए का नाम भूपेंद्र पुत्र सुरेंद्र है जो असगरपुर थाना क्षेत्र सेक्टर-126 में रहता है व मूल रूप से मढिया दो, तहसील हट्टा, जिला दमोह, मध्य प्रदेश का रहने वाला है और सुनने व बोलने में पूर्ण असमर्थ है। भूपेंद्र कावड़ लेकर अपने साथियों के साथ गया था जो रास्ते में कहीं भटक गया था। थाना जेवर पुलिस ने भूपेंद्र को कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली व आसपास के इलाके में परिजनों को ढूंढकर उसके परिजनों से मिलवाया गया, परिजनों द्वारा थाना जेवर पुलिस का आभार व्यक्त करे हुए प्रशंसा की गई।

Pages