लखनऊ पुलिस के हीरो कृष्णा नगर कोतवाल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 12 जुलाई 2023

लखनऊ पुलिस के हीरो कृष्णा नगर कोतवाल

लखनऊ पुलिस के हीरो कृष्णा नगर कोतवाल


सुधीर गाँधी  
लखनऊ :  कहते हैं कि खाकी वर्दी पहने के बाद उसका फर्ज सिर्फ लोक सुरक्षा आम जनमानस के प्रति लगाव उनको हर हाल में वर्दी के प्रति पूर्ण विश्वास का होना सबसे बड़ी बात है ऐसा कर दिखाया कृष्णा नगर कोतवाली में तैनात कोतवाल व उनकी पूरा स्टॉप   आये दिन अक्सर सुर्खियों में रहनेवाले कोतवाल ने फिर आज वो कर दिया जो एक बेटा नही कर पाया हजारों लोगों के दुवा पाने कोतवाल आज फिर अखबारों की सुर्खियां बनी  ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इलाज के दौरान  पैसा न खर्च करना पड़े इसलिए लोकबंधु हॉस्पिटल मे छोड़ बेटा भाग गया तो वंही मृत्यु के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने हि बेटे का फर्ज अदा कर दाह संस्कार करवाया  सलाम है ऐसे  पुलिस कर्मियों पर ।

Pages