प्रधानमंत्री सड़क योजना में सीतापुर इंजीनियर का सबसे बड़ा खेल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 12 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री सड़क योजना में सीतापुर इंजीनियर का सबसे बड़ा खेल

 प्रधानमंत्री सड़क योजना में सीतापुर  इंजीनियर का सबसे बड़ा खेल

मानक विहीन पुलियों का निर्माण सड़क की दीवार का पीला ईंटा से निर्माण ।

किसानों के खेत में मिट्टी खोद कर सड़क को चौड़ा किया गया जिससे  हल्की बरसात  में जगह जगह सड़क फटी।

 ठेकेदार जेई  सहित पूरा महकमा ही करप्शन में शामिल



सुधीर गाँधी

सीतापुर :  सीतापुर में इस समय पर ताबड़तोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नई सड़कों को बनाया जा रहा है जिले के ही मिश्रिख़ ब्लाक के नीमसार से कादीनगर तक प्राधनमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत  ततरोई के मजरा बेलहरी गांव के  बाहर पुलिस चौकी के करीबी निबहा तालाब में चौड़ीकरण करके सड़क को बढ़ाया जा रहा जिसमें  4 फिट

 चौड़ी कर  दीवार को खड़ा किया जा रहा है ये काम पिछले 5 महीनों से चल रहा है लेकिन अब तक दीवार को मात्र 6 फिट भी ऊंचा नही कर पाये सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस दीवार को सीमेंटेट बनना चाहिए था वो सबसे खराब दर्जे की पीला ईंटा से इसका निर्माण किया जा रहा है हैरान कर देने वाली बात ये है कि दीवार का कार्य रात के अंधेरे में किया जाता है और इसका कोई ग्रामीण विरोध न कर पाये इसके लिए आसपास के ही लोगों मजदूरी पर रखकर ठेकेदार जेई बड़ी ही चालाकी से अपना काम करवाते नजर आ रहे हैं  इतना ही नही बन रही सड़क पर मानकविहीन पुलियों का भी निर्माण कर दिया गया है जो सड़क अब तक बनकर तैयार हो जानी थी वो आज 8 महीने से अटकी पड़ी हुई है हल्की बरसात के कारण कच्ची मिट्टी से जो पटान ठेकेदार ने कराया था अब वो भी बह चुका है इसका कारण मिट्टी पटान को दबाव सही से नही किया गया है हर जगह पर करप्शन की बू आ रही है ऊपर से लेकर नीचे तक सब  करप्शन में सने नजर आ रहे हैं तो वहीं जनता के नेता सिर्फ हवा हवाई बातें जरूर करते नजर आ रहे हैं ।

Pages