थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 26 जुलाई 2023

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त गिरफ्तार



गौतमबुद्धनगर :
  थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 177/2023 धारा 376(2 झ) भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस, सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद से गोपनीय जानकारी एकत्र कर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त हामिद पुत्र हनीफ को फलैदा कट निकट यमुना एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 डीएस 2404 हीरो स्पलैंडर प्लस बरामद।
दिनांक 24.07.2023 को वादिया निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 09 वर्ष के साथ अज्ञात अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 177/2023 धारा 376(2-झ) भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।  
वर्ष 2016 में भी अभियुक्त एक 07 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ इसी प्रकार का अपराध कारित कर चुका है। अभियुक्त नाबालिग बच्चियों को झाँसे में लेकर मदद करने का विश्वास दिलाकर सुनसान एकान्त जगह (जंगल-झाड़ी) में ले जाकर गलत काम करता है। साथ ही अपने दैनिक खर्चों के लिए घर व दुकानों से चोरी जैसे गम्भीर अपराध भी करता है । 

Pages