चेक ने यूजर्स को क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान पर अतिरिक्त प्रोत्साहन देने के लिए ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की
• ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक चेक ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने पर चेक चिप्स के रूप में 1% + अतिरिक्त 0.5% वापस रकम वापस अर्जित कर सकेंगे
• चेक चिप्स को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्विगी, ज़ोमैटो समेत शीर्ष ब्रांड्स के वाउचर्स के लिए रिडीम करायाजा सकता है
बेंगलुरु: बेंगलुरु स्थित फिनटेक स्टार्टअप, चेक (www.cheq.one) ने क्रेडिट कार्ड बिल से पेमेंट करने के अनुभव को और अधिक फायदेमंद बनाने के मकसद से भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। अपनी तरह की पहली साझेदारी के तहत जो ग्राहक चेक ऐप पर अपने ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हैं, उन्हें चेक चिप्स के रूप में कुल भुगतान का 1.5% फ्लैट वापस मिल जाएगा। यह सामान्य रूप से यूजर्स को नियमित तौर पर मिलने वाले 1% के अलावा 0.5% का अतिरिक्त प्रोत्साहन है।
चेक चिप्स ऐप की इन-ऐप करेंसी है, जिसे चेक पर किए गए हर भुगतान के तौर पर रिवार्ड के रूप में दिया जाता है। इस चिप्स को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्विगी, ज़ोमैटो जैसे शीर्ष ब्रांड्स के वाउचर के लिए रिडीम कराया जा सकता है या फिर इसे नकद में बदलकर बैंक में वापस लिया जा सकता है।
यह ऑफर विशेष रूप से ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए 13 मार्च 2023 से चेक ऐप पर 100 रुपये के न्यूनतम बिल भुगतान पर लागू होगा।
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए चेक के संस्थापक और सीईओ आदित्य सोनी ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करने के लिए ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी को लेकर खुश हैं। चेक चिप्स को लोगों ने काफी सराहा है और हमें उम्मीद है कि ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए यह अतिरिक्त इंसेंटिव हर भारतीय को क्रेडिट को समझने, मैनेज करने और उसका लाभ उठाने में मदद करने के हमारे लक्ष्य में सहायता करेगा।”
इस साझेदारी के बारे में ऐक्सिस बैंक में कार्ड्स एंड पेमेंट्स के प्रेसिडेंट और हेड संजीव मोघे ने कहा, “पारितंत्र में सभी हितधारकों के लिए साझा मूल्यों का निर्माण करते हुए ऐक्सिस बैंक में हमारी रणनीति अपनी सभी कोशिशों में ग्राहकों को केंद्र में रखने की होती है। इस प्रयास में हम क्रेडिट कार्ड बिलों के समय पर भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए चेक के साथ साझेदारी कर खुश हैं। हमारा मानना है कि ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त चेक चिप्स का पुरस्कार भारत भर में हमारे ग्राहकों को आकर्षित करेगा, क्योंकि वे इसकी मदद से अपनी क्रेडिट यात्रा को और अधिक अनुशासित और फायदेमंद बना पाएंगे।”
चेक के विषय में
वर्ष2022 में स्थापित चेक का उद्देश्य यूजर्स को उनके जीवन शैली विकल्पों को बढ़ाने के तरीकों से क्रेडिट को समझने, उसे मैनेज करने और उसका लाभ उठाने में मदद करना है। ऐसा करते हुए हम उनके अनुभव को और अधिक मजेदार और फायदेमंद बनाने की कोशिश करते हैं। चेक ऐप यूजर्स एक ही स्थान से अपने क्रेडिट कार्ड बिल, लोन ईएमआई का भुगतान कर और प्रत्येक भुगतान पर चेक चिप्स के रूप में 1% रकम वापस पा सकते हैं ।
कंपनी ने जुलाई, 2022 में सीड राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें 3वन4 कैपिटल, वेंचर हाईवे, मल्टीप्लाई वेंचर्स, मार्शोट वेंचर्स और वेदा वीसी जैसे मुख्य निवेशकों ने भागीदारी की थी।