सपा नोएडा के सैकड़ों समाजवादी जंतर मंतर पहुंचकर आजाद समाज पार्टी के धरना प्रदर्शन को दिया समर्थन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 24 जुलाई 2023

सपा नोएडा के सैकड़ों समाजवादी जंतर मंतर पहुंचकर आजाद समाज पार्टी के धरना प्रदर्शन को दिया समर्थन

सपा नोएडा के सैकड़ों समाजवादी जंतर मंतर पहुंचकर आजाद समाज पार्टी के धरना प्रदर्शन को दिया समर्थन


नई दिल्ली :
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर प्राणघातक हमले के विरोध तथा उनकी सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के ढीले रवैए के खिलाफ आजाद समाज पार्टी द्वारा आज जंतर मंतर दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में सपा नोएडा महानगर इकाई ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर धरने प्रदर्शन में शामिल हुए और उनका समर्थन करने का काम किया और उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा यूपी में जंगलराज है, महासचिव विकास यादव ने कहा यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में संजय त्यागी, मुकेश प्रधान, मोहम्मद नौशाद, देवेंद्र अवाना, बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, बबली शर्मा, शकील अहमद,मुन्ना आलम, उदयवीर यादव, वीरपाल प्रधान, वीरपाल अवाना, राघवेंद्र दुबे, केपी यादव ,अतुल यादव ,मोनू खारी, जितेंद्र सिंह, मुकेश भट्ट,रंजीत पटेल विकास कुंडिया, अरुण यादव, महकार सिंह तवर,राणा मुखर्जी, विपिन अग्रवाल,सौरभ चौहान, अनिल शर्मा, साहिल चौधरी ,गुलजार अल्वी ,सुरेंदर कुमार, शिव कुमार यादव, रामवीर यादव ,अरविंद चौहान, तनवीर हुसैन, उदय सिंह जाटव ,सतवीर गौतम, सुरेंद्र गौतम, पंकज झा, देवाशीष बोस, सतवीर यादव, राहुल यादव ,शेखर यादव, लोकेश यादव,बिल्लू सैफी, प्रवीण शर्मा, नसरुद्दीन सैफी, पिंटू त्यागी, नितिन बाल्मीकि, चिंटू त्यागी , वीरेंद्र बाल्मीकि, धर्मेंद्र बाल्मीकि, राजू टॉक, सिकंदर पासवान, अच्छे मियां, मुख्य रूप से मौजूद रहे

Pages