विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर ने म प्र जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस मनाया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर ने म प्र जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस मनाया

विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर ने म प्र जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस मनाया


म प्र जन अभियान परिषद के माध्यम से शासन की हर योजना जन जन तक  पहुंच रही है -संजय रावत

 


मध्यप्रदेश:
  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस जिले की सामाजिक संस्था विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर द्वारा मनाया गया कार्यक्रम में सवप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष संजय रावत ने उपस्थित युवाओं को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद स्थापना और उद्देश के बारे में बताते हुए कहा कि शासन व स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं को एक साथ-एक मंच पर लाने के अभिनव प्रयास का नाम है- जन अभियान परिषद्। दिनांक 7 मार्च 1996 को माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में स्वैच्छिक संगठनों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का गठन किया जाए और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का गठन 4 जुलाई 1997 को किया गया और जन-जन में विश्वास के साथ लोगों को जोड़कर स्वाभिमान, स्वावलम्बी  आत्मनिर्भरता के बीज उगाकर शासन की योजनाओं को स्वयं सेवी संगठनों द्वारा प्रभावी रूप से ग्रामों में लाभ पहुंचाना ही जन अभियान परिषद का प्रमुख उद्देश्य है। शासन की हर योजना का लाभ हर किसी को मिले इसलिए जिला स्तर पर नवांकुर संस्थाओं का चयन कर शासन की योजनाओं घर-घर तक पहुंचाने का कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कर रहा है जिसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठा रहे हैं  इस अवसर पर कृष्णा पजापति सूरज माझी योगेश कुशावाह सनी वमो रोहन वमो मुकुल खरे अभिषेक जाटव शुभम पाल दिनेश सिहं आदि लोग उपस्थित रहे

Pages