नोएडा पुलिस ने मोहर्रम के अवसर पर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

नोएडा पुलिस ने मोहर्रम के अवसर पर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा  पुलिस ने मोहर्रम  के अवसर पर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी


नोएडा  :
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29.07.2023 को मोहर्रम  के अवसर पर समय 11ः00 बजे से सांयकाल तक नोएडा शहर के एम0पी0-1 मार्ग एवं सैक्टर 08/09 स्थित मस्जिद के आस पास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन आवश्यकता पडने पर प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक निम्नानुसार किया जायेगा-

1-गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सै0-6 चौकी, झुण्डपुरा (उद्योग मार्ग) सै0-06 चौकी से झुण्डपुरा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा। 

2-हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।

3-सै0-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।

सुझावः-

1.शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। 

2.गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3. झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।

  यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।

Pages