यमुना एवं हिंडन नदी के बड़े जल स्तर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थलों में प्रवास कर रहे लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप कराई जा रही उपलब्ध
आपूर्ति एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम के द्वारा आश्रय स्थलों में प्रवास कर रहे लोगों को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जल स्तर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आपूर्ति व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थलों में प्रवास कर रहे लोगों को आपूर्ति व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम के द्वारा नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।