डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान एवं मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान एवं मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान एवं मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न



जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

गौतमबुद्धनगर : प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप सरकारी विद्यालय के परिसरों का कायाकल्प एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत अभियान एवं मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। डीएम ने निपुण भारत अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों का कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है निरंतर उनकी मॉनिटरिंग की जाए ताकि गुणवत्ता परक रूप से कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया किया निपुण भारत अभियान के तहत प्रगति रिर्पोट से भी अवगत कराया जाये। उन्होंने जिला टास्क फोर्स के द्वारा विद्यालयों में किये गये निरीक्षण की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि ससमय लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण शत् प्रतिशत पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिला अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति प्रतिशत कम होने पर अनुपस्थित अध्यापकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। डीएम ने समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा यू डायस पर शत् प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डाटा फीड एवं शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का आधार वेरीफाई कराए जाने का कार्य पूर्ण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने बैठक की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा अपने कार्यों में रुचि लेते हुए शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूता व मोजा खरीदने के लिए जो धन राशि हस्तांतरित की जाती है अध्यापक गण निरंतर मॉनिटरिंग करें कि उनके द्वारा यूनिफॉर्म, जूता, मोजा खरीदा गया है या नहीं। जिलाधिकारी इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके जनपद की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता लाने एवं शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं का शत्-प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश की रैकिंग में अग्रणी स्थान बना सकें। जिलाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जो मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे एवं विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं भी पढ़ने वाले छात्र छात्रों को मानकों के अनुरूप प्राप्त हो। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी के द्वारा किया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Pages