बीएसए गोरखनाथ के शिक्षक ने शिक्षा विभाग को किया कलंकित शिक्षिका की लूट गई आबरु - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 29 जुलाई 2023

बीएसए गोरखनाथ के शिक्षक ने शिक्षा विभाग को किया कलंकित शिक्षिका की लूट गई आबरु

 बीएसए गोरखनाथ के शिक्षक ने शिक्षा विभाग को किया कलंकित शिक्षिका की लूट गई आबरु


प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय की शिक्षिका का किया शारीरक शोषण वीडियो बनाकर मिटाया हवस।

बीएसए के विभाग में नित नए होते आरहे खतरनाक काण्ड शिक्षा विभाग को कंलकित करने के लगातार हो रहे कारनामें।

जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा


मुगराबादशाहपुर, जौनपुर।
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत क्षेत्र के एक प्राईमरी विद्यालय में शिक्षा विभाग को ही कलंकित करने का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां एक प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय की एक शिक्षिका की आबरु जबरन लूट कर पूरे विभाग और जिले को कलंकित कर दिया गया है। जिस घटना की विडिओ एंव फोटू तथा वाट्सएप चैटिंग और भ्रष्टाचार की सारी बातें खुद शिक्षिका ने अपने ही मोबाइल नंबर से एक सार्वजनिक ग्रुप में भेजकर उजागर किया है। जिस घटना ने पुरे प्रदेश हाहाकार मचा दिया है। लोगो द्वारा शिक्षा मंदिर के इस कूकृत्य पे सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है। लोगो का कहना है कि शिक्षा मंदिर अब जौनपुर में अपने भ्रष्टाचार और कुकृत्यों में रिकार्ड तोड़ दिया है। आश्चर्य की बात है यहां बेसिक शिक्षा विभाग के मुख्य अधिकारी गोरखनाथ पटेल वर्तमान में तैनात हैं। जिनके पद ग्रहण के बाद से ही यह विभाग नित नए भ्रष्टाचार, अमानवीय कार्य और शिक्षा जगत को कलंकित करनेवाले अनेकों कार्य होते हुए बेलगाम तरह से नजर आते रहे हैं। लेकिन इस विभाग में हुई किसी भी भ्रष्टाचार और कुत्सित कार्यें को हमेशा लिपापोती कर दबाते हुए लोगों द्वारा बताया जा रहा है। बताते हैं जिले में कार्यवाही प्रभु कृपा पे चल रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल बहुत लम्बे समय से जिले में एड़ी जमाए हुए हैं अबतक इनका हस्तांतरण हो जाना था पर सायद सामर्थ्यवान होने के चलते पुन: यही जिले में सेवा करने का कार्य कर रहे हैं लगता है अभी और यहां इतिहास बनाने में लगे हैं। एसा जिले से लेकर पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों से सुनने को मिलता आरहा है। बीएसए को दो साल पूर्व बदलापुर एबीआरसी के एक यादव जो कलर्क पद पर है (बाबू) एबीआरसी बदलापुर में तैनात है आए दिन वहां के आसपास के लोगों से बत्तमीजी और अशोभनीय शब्दों में बातें व बर्ताव करने की शिकायत लोगों द्वारा बीएसए को फोन पर बताई गई तो उसके तत्काल प्रभाव से हटाने और कार्वाई की बात कही गई। लेकिन ढाई साल में न तो बाबू हटा न ही उसके कृत्य में परिवर्तन आया और बीएसए की बात हवाहवाई एंव लीपापोती की तरह रह गई। इसी तरह सिंघरामऊ क्षेत्र की एक प्राईमरी में एक बच्ची को कमरे में बंद कर शिक्षक घर को चले गए थे रात होने के समय किसी की नजर पड़ने पर बचाते हुए एक बड़ा हादसा टल गया नही तो हदस से बच्ची की मृत्यु भी हो सकती थी जिसका विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। उक्त घटना में क्या कार्वाई हुई यह तो जिले भर के लोग चर्चा करते नजर आए हैं। इसी तरह महराजगंज ब्लॉक के गोंदालपुर गांव के रामहित यादव पुत्र रामबरन यादव फर्जी अंकपत्र लगाकर शिक्षक बना और लम्बे समय से सरकारी बेतन उपभोग किया पर जब इस बात की जानकारी कुछ लोगों द्वारा शासन प्रशासन से अवगत कराया गया तो उसे बहुत समय बाद सेवा मुक्त किया गया और आदेश जारी किया गया कि मुकदमा दर्ज करकर सजा दिलाई जाए और बेतन की री-कवर किया जाए पर इस विभाग के रहमोकरम पर समुचित धाराओं में मुकदमा तो दर्ज ही नही हुआ। कृपा बनी उक्त प्रकरण में एक पुलिस का भ्रष्ट एसआई एबीएस चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह द्वारा विवेचना किया गया जिन्होंने उक्त जालसाजे से अनुचित लाभ लेकर धाराओं को न बड़ा कर जेल में जाने से बचाते हुए चार्जशीट आरोपत्र दाखिल किया गया। उक्त प्रकरण में यह विभाग ने नतो लम्बे समय से ध्यान दे रहा न ही रिकवरी की कार्वाई करा रहा है जालसाजा मजे से उसी विभाग में अड्डे बनाया है। इसी तरह अभी कुछ दिन पूर्व ही कस्तूरबा गांधी की मेरिट बेस की एक भर्ती प्रक्रिया को ही हाईजैक कर प्रथम स्थान की रश्मि उपाध्याय महिला अभ्यर्थी को साक्षात्कार में भ्रष्टाचार की हदें पार करते हुए सुबह से दोपहर तक बीएसए कार्यालय के स्टाफ की साठगांठ से बाहर बैठा कर अनुपस्थित दिखा दिया गया। और दुसरे नम्बर की महिला अभ्यर्थी को सेलेक्ट करने की जुगत बना दी गई थी पर पहले स्थान की महिला अभ्यर्थी द्वारा हू- हल्का करते हुए बड़े पैमाने के भ्रष्टाचार को तत्काल लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया तथा प्रदेश स्तर के अधिकारियों और नेताओं तक इस जालसाजी से अवगत कराया गया जिसकी चर्चा प्रदेश भर मे चल रही है।

यह कारनामा ठंडा नहीं हुआ था कि इस के बाद अब जो बची-खुची इज्ज़त थी वही भी मटिया मेट करते हुए इस विभाग के शिक्षक द्वारा अपने ही शिक्षिका की झासे मे रखकर शारिरिक संबंध बनाने के दौरान फोटोशूट व वीडियो बनाकर मजबूर कर आबरू लूट लिया गया। जिससे जिले में शिक्षा विभाग कलंकित हो गया। इस घटना के संदर्भ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि जिले के मुगरा बादशाहपुर ब्लाक क्षेत्र के हसनपुर प्राईमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल यादव विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार की हदे पार कर बेखौफ लूटपाट करते हुए बंदरबांट मे लम्बे समय से मस्त रहा। जिसपर जिले के उच्च अधिकारी मौन और अनभिज्ञ थे। शिक्षा मंदिर की विकास कार्यों के लूटपाट में हिस्सेदारी और स्कूल में अनुपस्थिति से राहत का झासा देकर बहकावे में लाते हुए प्रधानाध्यापक राहुल यादव द्वारा शिक्षिका से शारिरिक संबंध बनाया फिर उस का विडिओ और फोटोशूट करते हुए ब्लैकमेल कर के लगातार शारिरीक शोषण करता रहा और इज्ज़त लूटकर शिक्षा विभाग को कलंकित करने का कृत्य करता रहा। प्रधानाध्यापक के इस हैवानियत से तंग आकर इन सब बात को शिक्षिका ने अपने मोबाइल नंबर से वटसप के एक सार्वजनिक ग्रुप जिसका नाम यूज आफ दी टीचर के एक सार्वजनिक ग्रुप डालकर वायरल कर दिया। जिससे जिले में भूचाल आ गया जिले से लेकर प्रदेश भर मे आग लग गई जिले की शिक्षा विभाग पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया अब विभाग के हाथ पाव फूले हैं। इस संदर्भ में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से पुछे जाने पर खुद को वटसप से जानकारी द्वारा संग्यान होने की बात बताने हुए बताया गया कि मामले में जांच कमेटी बनाई गई है शिक्षक को सस्पेंड किया गया है होना बताया गया। अब समय बताएगा कि पूर्व समय में हुई लिपापोती जैसी कार्यवाहियों की तरह कार्यवाही होगी या वाकई में गुनहगार पतति शिक्षक पर सही कार्वाई होगी अब यह तो आनेवाला समय ही बताएगा। इस घटना ने जिले व प्रदेश मे भूचाल ला दिया है लोग तरह तरह की चर्चाएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Pages