इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए मांग कर रहे ट्रांस हिंडन क्षेत्र के निवासी
साहिबाबाद : कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 बड़े पार्क मंदिर चौराहे पर सोमवार को स्थानीय निवासियों ने इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया अब से लगभग 25 वर्ष पहले सूर्य नगर व कवि नगर से शाहदरा के लिए बसें चलती थी यह बसें शास्त्री नगर कवि नगर घंटाघर नया बस अड्डा पुराना बस अड्डा साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया ब्रिज बिहार मोहन नगर सूर्य नगर दिलशाद गार्डन होते हुए शाहदरा के लिए प्रस्थान करती थी लेकिन बसों का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मजदूर लोगों का कहना है की इलेक्ट्रिक बस ने होने से किराया भी ज्यादा खर्च हो रहा है और समय भी अधिक लग रहा है यहां पर लगभग 500000 की आबादी सूत्रों के हवाले से बताई जा रही है इस क्षेत्र में कड़कड़ मॉडल झंडापुर पीर कॉलोनी साहिबाबाद गांव महाराजपुर गांव ब्रिज बिहार रामप्रस्थ सूर्य नगर रामपुरी राधा कुंज व समस्त इंडस्ट्रियल एरिया आता है इसके लिए यहां के निवासियों ने सोशल मीडिया पर भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को टैगिंग कर बसें चलाने की अनेकों बार मांग की गई लेकिन यहां पर ऑटो रिक्शा बढ़ा दिए गए लेकिन बसें नहीं चलाई गई इससे पता चलता है यहां का जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार नहीं है यहां के स्थानीय निवासी सुबे राघव अरुण तोमर प्रदीप राणा व वेद कुमार विनोद राणा जय वीर राणा अरुण राघव फतन सिंह कदम कुमार व अन्य निवासियों ने वार्ड के प्रति काफी शिकायतें गिनाई यहां तक कि जनप्रतिनिधि वार्ड में रेख देख भी नहीं करते
इस मौके पर अरुण तोमर नरेश राघव एमपी तोमर प्रदीप राणा कुलदीप शर्मा मुन्नी देवी नेहा मीरा कुमारी धर्मपाल राणा राम भोले बाबर अन्य मौजूद रहे