कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता- जिलाधिकारी
गंजा,अफीम सहित विभिन्न मादक पदार्थों के प्रति अभियान चलाकर करवाही करें
वी पी एस खुराना स्वतंत्र पत्रकार
मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्य, कानून व्यवस्था, नेकोर्ड, मोहर्रम एवं हरियाली तीज के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुए सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है। महिला अपराधों से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए। कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने को पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठायें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने गुंडा एक्ट पर समस्त एसएचओ को तत्काल कार्यवाही करने एवं लगातार अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने की प्राथमिकता पर बल दिया। पुलिस क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और आगे किसी बडे़ खतरे की वजह न बन सके। अभियोजन अधिकारियों से कहा कि गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर लंबित तथा वर्तमान के मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। नार्को समन्वय समिति की जिलास्तरीय बैठक में मद्य निषेध के मुद्दे पर चर्चा की गई। डीएम तथा एसएसपी ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रों, कॉलेज और स्कूलों में मद्य निषेध के प्रति जागरूकता अभियान चलायें। साथ ही मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए कारगर उपाय करने का कार्य करें। इसी क्रम में हरियाली तीज एवं मोहर्रम की बैठक ली, जिसमे अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत, पोल की रैपिंग, लटके तारो को एकीकृत करने, साफ सफाई, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, स्वास्थ्य टीम, एंबुलेंस, सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स, भरतपुर गेट पर नियंत्रण कक्ष, रोस्टर बनाकर नागरिक सुरक्षा की ड्यूटी, सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी, एंटी रोमियो स्क्वार्ड को सक्रिय आदि के निर्देश दिए हरियाली तीज पर श्री बांके बिहारी जी मंदिर पर बैरियर, बैरिकेडिंग, खोया पाया केंद्र, डॉक्टर की टीम, कंट्रोल रूम, नए पार्किंग का चिन्हीकरण एवं पूर्व में यातायात संबंधी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन, आईपीएस पुष्कर वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।