मशहूर यूट्यूबर एलविश यादव को कालू यादव का समर्थन,गाया गाना
नोएडा: एलविश यादव एक भारतीय यूट्यूबर है, जो की अपनी कॉमेडी यूट्यूब वीडियो की वजह से ज्यादा फेमस है और लोग उनको ज्यादा पसंद करते है। एलविष कॉमेडी वीडियो के अलावा वो ब्लॉग्स चैनल भी चलाते है।
एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 में हरियाणा के गुडगांव में एक हिंदू परिवार में हुआ था। एल्विश यादव के पिता का नाम राम यादव जी है और माता का नाम सुष्मा यादव है।
एल्विश यादव ने अपनी पढ़ाई गुडगांव के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की है और आगे जाके कॉलेज की पढ़ाई उसने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम किया है ।
एलविश यादव को शुरू से ही यूट्यूब वीडियो देखना, थोड़ी बहुत एक्टिंग करना ऐसी चीजे पसंद आती थी। एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब में प्रैंक वीडियो डालकर की थी।
आज एलविश यादव भारत के जाने-माने मशहूर यूट्यूबर है आज इनके मिलियन में फॉलोवर्स हैं ।
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती
एलविश यादव शुरू से ही मेहनती है पहले प्रैंक वीडियो डाला करते थे लेकिन वीडियो को ज्यादा लोग नहीं देखते थे लेकिन फिर भी एलविश यादव ने हार नहीं मानी और लगातार अपनी मेहनत जारी रखी और अपनी मेहनत और लगन से मुकाम को हासिल कर लिया इसलिए कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती असफलता मिलने पर इंसान को कभी थक कर बैठना नहीं चाहिए उसे हमेशा संघर्ष एवं मेहनत करनी चाहिए सफलता एक न एक दिन अवश्य मिलती है जो एक उदाहरण है एलविश यादव ।
इस समय एल्विस यादव के मिलियन में फॉलोअर्स है और एलविश यादव इस समय बिग बॉस में है जो के चर्चा का विषय बना हुआ है बाहर फैंस भी बहुत उत्साहित है और एलविश यादव के बिग बॉस में जाते ही यूट्यूब पर गाना भी बनने शुरू हो गए हैं इसी प्रकार नोएडा के सोरख निवासी कालू यादव ने एलविश यादव को लेकर एक जबरदस्त गाना गाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया इस समय यह गाना डी सीरीज यूट्यूब चैनल पर छाया हुआ है एल्विस यादव को सर्व समाज का भरपूर प्यार एवं समर्थन मिल रहा है भारत की जनता एलविश यादव से बहुत ही प्रेम करती है।
अभी कुछ समय पहले बिग बॉस में सलमान खान ने किसी बात को लेकर एलविश यादव को डांट दिया था एलविश यादव खुद ही रोने लगे, कोमल हृदय के एलविश यादव आज भारत की जनता के दिलों में राज कर रहे है और जनता इन्हें सपोर्ट कर रही है।
मशहूर गायक कालू यादव ने बताया कि बिग बॉस जिस दिन खत्म होगा उस दिन मुंबई में एल्विस यादव के स्वागत के लिए हजारों लाखों गाड़ियों का काफिला साथ रहेगा।