जानसठ डाक बंगले पर मदन भैया ने लोगों की समस्याओं को सुना
भलेडी के ग्रामीणों ने बारात घर एवं राटोर के ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की
जानसठ : विधायक मदन भैया ने जानसठ डाक बंगले पर पहुंचकर क्षेत्रवासियों को समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर उनका निराकरण कराने का दिया आश्वासन, डाक बंगले पर विधायक के पहुंचने की सूचना पर भलेडी गांव के ग्रामीणों ने दलित समाज के मोहल्ले में बारात घर बनाए जाने की मांग की, वहीं दूसरी ओर राटोर के ग्रामीणों ने गांव से जन्धेडी तक सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके अलावा लोगों की समस्याओं को विधायक मदन भैया ने गंभीरता से सुना एवं उनका निराकरण कराया।
रविवार को स्थानीय डाक बंगले पर रालोद के खतौली विधायक मदन भैया के पहुंचने पर आसपास क्षेत्र से आए लोगों ने स्वागत किया एवं अपनी-अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया इस दौरान तालडा गांव के बाहर रह रहे कुछ ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर एक मांग पत्र विधायक को सौंपा। कस्बे की महिला ने विधायक से मिलकर स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक मदन भैया ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख कर्मवीर नागर, प्रदीप कसाना जिला पंचायत सदस्य, विकास बालियान, सौरभ चौधरी, हाजी आशु मलिक, जयप्रकाश कश्यप, चरण सिंह सभासद मोहम्मद अहसान आदि मौजूद रहे।