जिलाधिकारी ने किया किशोर अनाथालय के भवन निरीक्षण
वी पी एस खुराना स्वतंत्र पत्रकार
मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गोवर्धन में किशोर अनाथालय भवन निरीक्षण में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने क्रमवार कमरे, किचन, टॉयलेट, अभिलेख आदि का बारीकी से अवलोकन किया। श्री खरे ने श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी गोवर्धन तथा सीओ पुलिस गोवर्धन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कच्ची परिक्रमा से अतिक्रमण को हटाया जाए और निरंतर भ्रमण करते रहें, जिससे दुबारा अतिक्रमण न हो। यदि अतिक्रमण दुबारा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं को सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गोवर्धन तथा सीओ पुलिस गोवर्धन को हिदायत दी कि अनावश्यक किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो और श्रद्धालु सुगमता के साथ परिक्रमा लगाकर एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से लेकर जाए, जिससे जिला प्रशासन और गोवर्धन परिक्रमा की व्यवस्थाओं का जिक्र अपने अपने जनपदों में कर सकें।