नोएडा प्राधिकरण में तैनात भ्रष्टाचारी,किसानों को समस्याएं बहुत सारी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 7 अगस्त 2023

नोएडा प्राधिकरण में तैनात भ्रष्टाचारी,किसानों को समस्याएं बहुत सारी

 नोएडा प्राधिकरण में तैनात भ्रष्टाचारी,किसानों को समस्याएं बहुत सारी


योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगा रहे भ्रष्ट अधिकारी


प्रमोद यादव

नोएडा:- उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति चलाई जा रही है इस नीति पर सरकार पूरी तरह कार्य कर रही है जहां भी कोई भी अवैध गतिविधि किसी भी विभाग में दिखाई देती है वहां पर सरकार द्वारा बड़ी ही कार्रवाई की जाती है इसके साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की हर एक समस्या का समाधान एवं किसानों के हितों की रक्षा करने का दावा करते हैं लेकिन फिर भी कुछ विभाग ऐसे हैं जो लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं और सरकार की छवि में बट्टा लगा रहे हैं।

किसानों की बहुत सारी समस्याओं का मामला जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा प्राधिकरण का है ।

प्राधिकरण के अधीन गांव के किसान सिर पकड़ कर रो रहे हैं


उन्हें  प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है जिस जमीन पर किसान पीढ़ी दर पीढ़ी रहते हुए आ रहे हैं उस जमीन को नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी अपनी जमीन बताकर बुलडोजर चला देते हैं इससे पहले प्राधिकरण ने किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीद लिया किसानों को घर से बेघर कर दिया लेकिन फिर भी अभी तक किसानों को उसकी जमीन का पैसा नहीं मिला है अपने पैसे एंव हक के लिए किसान दर दर की ठोकर खा रहे हैं लेकिन उन्हें सफ़लता नहीं मिल रही है ।

अभी तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा न मिलना नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की देन है ,भोले भाले किसान को भृष्ट अधिकारी चारों तरफ से लूट रहे हैं ।जब किसान प्राधिकरण से अपने हक की बात करते है तो भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा पुलिस से उन पर डंडे लगवाए जाते हैं आखिर किसान करे तो क्या करे ?जमीन भी चली गई रुपए नहीं मिले ऊपर से पुलिस के डंडे मुफ्त में मिल रहे हैं ।

पीड़ित किसानों की आड़ में अपनी दुकान चला रहे हैं किसान नेता

नोएडा प्राधिकरण से पीड़ित किसान न्याय एंव मुआवजे के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है इसके साथ किसानों को न्याय दिलाने एंव उनके हितों की रक्षा की दुहाई देने वाले किसान नेता धड़ल्ले से अपनी नेतागिरी की दुकान चला रहे हैं ।किसानों के हितैषी बनकर खूब मजे काट रहे हैं इन किसानों नेताओं का काम न्याय दिलाना नहीं है यह लोग पीड़ित किसानों को लेकर अपना चेहरा चमकाते है ।

किसानों का प्राधिकरण से कई वर्षों से संघर्ष चल रहा है लगातार किसान नेता भी इन समस्याओं में आते हैं और अपनी नेतागिरी कर चले जाते हैं और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और लिखते हैं कि किसानों की लड़ाई में शामिल हुए और दिन रात फ़र्जी वाहवाही लूटते रहते हैं ।

कई वर्षों से प्राधिकरण से किसान समस्याओं का सामना करता हुआ आ रहा है लेकिन अभी तक किसान नेता न्याय नहीं दिला पाए।


भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले

नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण के कारण नोएडा शहर से लेकर गांव तक भूमाफियाओं की बल्ले-बल्ले है इन भूमाफियाओं के कारण भी किसानों को न्याय व मुआवजा नहीं मिल पा रहा है किसान बुरी तरह पिस रहे हैं ।

भूमाफिया भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर प्राधिकरण की खाली जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और फिर जमीन को ऊँचे दामों में बेच देते हैं और अपनी आलीशान जिंदगी जीते हैं।

नोएडा प्राधिकरण के सोरखा गांव में भूमाफियाओं ने प्राधिकरण की अरबों की जमीन पर कब्जा कर रखा है यह भूमाफिया इसी क्षेत्र के हैं लेकिन फिर भी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं करते और ना ही जमीन को इन से मुक्त कराते जिस जमीन पर स्टेडियम पार्क अस्पताल का निर्माण होना था वह जमीन भू माफियाओं के कब्जे में है इसी अबैध कब्जों के कारण भोले भाले किसान काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं  भूमाफियाओं के कारण पीड़ित किसानों की जमीन पर बुलडोजर चल रहा है।

सफेदपोश नेताओं का भी दबदबा

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफियाओं के साथ-साथ सफेदपोश नेताओं का भी दबदबा है ।

यह सफेदपोश नेता भूमाफियाओं के साथ मिलकर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करते हैं और फिर उस जमीन को ऊंचे दामों में बेचते हैं सरकारी जमीन को बेचकर नेता लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं और हर महीने लग्जरी गाड़ियों को बदल देते हैं खुलेआम प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में आलीशान जिंदगी जी रहे हैं ।यह धंधा इन भ्रष्टाचारियो का वर्षों से चलता आ रहा है इनके कारनामों के कारण गांव विकास के लिए तरस रहा है ।

अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक किसानों को न्याय मिलता है और कब भूमाफियाओं से प्राधिकरण की जमीन मुक्त होती और कब इन भ्रष्टाचारियों पर सरकार की कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Pages