फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर प्रशासन मेहरबान - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर प्रशासन मेहरबान

  फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर प्रशासन मेहरबान


नए नए नाटक रच रहे नौटंकीबाजों की नौटंकी आखिरकार कब  होगी खत्म





तथाकथित  पत्रकारों की कमाई है ओवररेटिंग
प्रमोद यादव
 नोएडा  : गाजियाबाद और नोएडा शहर में कुकुरमुत्ते की तरह फैले तथाकथित पत्रकारों की अगर कमाई की बात की जाए तो केवल शराब की ओवर रेटिंग की वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर कमाई करना ।
बताते चलें कि इन दोनों शहरों में हमेशा शराब की ओवर रेटिंग को लेकर मामला गर्माता रहता है कोई ओवर रेट को बंद करने की बात करता है तो कोई इसी ओवर रेट से अपना घर चला रहा है ।इन शहरों में तथाकथित पत्रकार गैंग बनाकर निकलते हैं और शराब की दुकानों की ओवररेट की वीडियो बनाकर सुबह से शाम तक सौदेबाजी करते हैं फर्जी ट्विटर आईडी से ट्वीट मार के कुछ घंटे बाद ही उसको डिलीट मारते हैं इसी तरह का धंधा तथाकथित पत्रकारों ने बड़े पैमाने पर फैला रखा है जिससे इनके पूरे शौक मौज चल रहे हैं की काली कमाई से लग्जरी गाड़ियां और हीरो गर्दी की जिंदगी जी रहे हैं तथाकथित पत्रकार


तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को बना दिया वसूली एप्प
नोएडा गाजियाबाद शहरों में तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है इन तथाकथित पत्रकारों के कारण अच्छे पत्रकारों की भी छवि धूमिल हो रही है इन लोगों के कारण अब पत्रकारिता से लोगों का विश्वास उठ रहा है ।
पत्रकारिता में ऐसे लोगों का पदार्पण हुआ है जिनका ना तो कोई अस्तित्व है और ना ही उनका कभी शिक्षा से दूर दूर तक नाता रहा है यह लोग अपने हाथ में पोर्टल की आईडी और गले में आई कार्ड डालकर अपने आप को पत्रकार कहने लग जाते हैं और फिर लग जाते हैं अवैध वसूली करने बात यह भी है कि इनको जोड़ने वाले इनके आकाओं को खुद पत्रकारिता की जानकारी नहीं है ।इनके आकाओं की रोजी-रोटी भी अवैध वसूली से चलती है।
बात अगर नोएडा और गाजियाबाद शहर की जाए तो यहां तथाकथित पत्रकारों का अपना अलग ही जलवा है । प्रत्येक तथाकथित पत्रकार अपने पास दर्जनों ट्वीट की आईडी रखता है , इन दर्जनों आईडी से यह तथाकथित पत्रकार दिन प्रतिदिन पनपते जा रहे हैं । इनकी खबरों की बात की जाए तो खबरों की सीमा केवल ट्वीट तक है ।  पूरे दिन करते हैं अवैध वसूली और अधिकारियों के सामने बन जाते हैं निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकार शराब की दुकानों से ही करते हैं अवैध वसूली और पूछते हैं जनता के सामने कब होगा  ओवर रेट खत्म
इन दोनों शहरों में गली गली में दर्जनों तथाकथित पत्रकार घूमते हुए नजर आएंगे ।
यह तथाकथित पत्रकार गैंग बनाकर सुबह घर से निकलते हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर शराब की दुकानों पर रुकते हैं और ओवररेट शराब बेच रहे सेल्समैनों की वीडियो बनाते हैं फिर अपनी फर्जी ट्विटर आईडी से वीडियो को ट्वीट कर देते हैं और सेल्समैन को ब्लैकमेल करने लग जाते हैं ।
सेल्समैन को चालान काटने जेल भेजने की धमकी तक देते हैं और फिर समझौता की बात करने लग जाते हैं और पैसे  लेकर ट्वीट की गई वीडियो को डिलीट कर देते हैं ऐसा यह कार्य इनका काफी समय से चलता हुआ आ रहा है ।
तथाकथित पत्रकारों ने ट्वीट को अवैध वसूली का ऐप बना दिया है।
इन फर्जी आईडी को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित की गई लेकिन इस ओर किसी भी विभाग का ध्यान नहीं गया । अगर इनकी फर्जी ट्विटर आईडी की जांच करा दी जाएगी काले कारनामे खुलकर सामने आ जाएंगे।

कुछ तथाकथित पत्रकारों ने ओढ़ लिया ईमानदारी का चोला
नोएडा गाजियाबाद शहर में फैले तथाकथित पत्रकार गैंगों के कुछ सदस्य कुछ समय से अपने आप को हरिश्चंद्र बता रहे हैं और नए-नए नाटक रच रहे हैं राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं यह वही लोग हैं जिनका बड़े स्तर पर अवैध वसूली का साम्राज्य चल रहा है और फर्जी ट्विटर आईडी के आका है । पूरे शहर में अवैध वसूली कर अब कुछ चंद लोगों ने ईमानदारी का चोला ओढ़ लिया है।
और पूरी तरह शहर में नौटंकी पर उतर आए हैं इनकी नौटंकी से राजस्व को नुकसान हो रहा है ,इनकी नौटंकी के कारण शहर से सेल्समैन पलायन कर रहे हैं  , इस गैंग ने कभी सेल्समैन  का वेतन बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया इस नौटंकी गैंग को तो सिर्फ अपनी अवैध वसूली का साम्राज्य बड़े पैमाने पर खड़ा करना है इनको सेल्समैन के दुख दर्द का क्या पता यह वही सैल्समैन है जिनके कारण इनके सारे  शोक मौज पूरे होते हे घर के चूल्हे जले हैं।

अंत्योदय जन उत्थान संस्था  सेल्समेनों की मसीहा
नोएडा गाजियाबाद शहर से पलायन कर रहे सेल्समेनों के लिए अंत्योदय जन उत्थान संस्था आगे आ गई है और इनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
संस्था हर तरह से प्रयास करेगी ओवर रेटिंग जड़ से खत्म हो और सेल्समेनों का वेतन हर सूरत में बढ़ाया जाए उसके लिए जनता का सहयोग लेने के लिए तैयारी कर रही है और शासन प्रशासन से हर स्तर पर वार्ता करेगी।
इन शहरों में फैले तथाकथित पत्रकार अपनी वसूली के लिए सेल्समेनों का नुकसान करते है कभी इन लोगों ने यह नहीं सोचा कि एक सैल्समैन का भी परिवार होता है ।
नाम ना छापने की शर्त पर एक सैल्समैन ने बताया कि हमारा वेतन बढ़ाने के लिए हमारी आवाज उठाओ और ओवर रेट को जड़ से खत्म कराओ ।
ओवर रेट हमें भी एक पल के लिए पसन्द नहीं है क्योंकि इस ओवर रेट के कारण हमें पल पल जलील होना पड़ता है ।दलाल किस्म के पत्रकारों के इशारों पर नाचना पड़ता है हमारा अगर वेतन बढ़ जाए तो हमें परेशानी नही उठानी पड़े ,अगर वेतन नहीं बढ़ता है तो सभी सैल्समैन नौकरी छोड़कर घर चले जाएंगे।
सेल्समेनों की इन सभी समस्याओं को लेकर अब अंत्योदय जन उत्थान संस्था मसीहा बनकर आगे आएगी और हर संभव प्रयास करेगी कि सेल्समेनों का वेतन बढ़ाया जाए उच्च स्तर पर अधिकारियों से वार्ता भी की जाएगी।

Pages