गौरव चौहान बने करणी सेना मध्यप्रदेश के प्रभारी
भोपाल,ग्वालियर:- गत रविवार को करणी सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की । बैठक के दौरान करणी सेना मे संगठन विस्तार को लेकर और सामाजिक मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा व निर्णय लिए गए और देश के विभिन्न राज्यों में प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त भी किए गए जिसमें जिला अलीगढ़ निवासी गौरव चौहान जो कि करणी सेना के यूथ विंग के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद पर हैं उनकी संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा व मेहनत को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी व हिमाचल प्रदेश का सहप्रभारी नियुक्त किया गया । चौहान इससे पहले भी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी के पद पर रह चुके हैं अपनी नियुक्ति पर चौहान ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।