आमिर सिद्दीकी को राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतिभा सम्मान - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 7 अगस्त 2023

आमिर सिद्दीकी को राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतिभा सम्मान

 आमिर सिद्दीकी को राष्ट्रीय दिव्यांग प्रतिभा सम्मान

 


कानपुर:  श्री आदित्य पोद्दार (संस्थापक- अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन) के द्वारा 5 अगस्त, 2023 को किदवई नगर, कानपुर में दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री सत्यदेव पचौरी थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा बिखरने वाले 23 दिव्यांगजन को समान्नित किया गया तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा सभी दिव्यांगों को 51सौ रुपये की नगद राशि भी प्रदान की गई।

आमिर सिद्दीकी को यह सममान जागरूकता राइड और सामाजिक कार्य के लिए दिया गया है।

आमिर सिद्दीकी का चयन आगामी सुगम्य जागरूकता राइड (देखो अपना देश “पूवर्वोत्तर को जानो, भारत जानो”) "दिल्ली-नार्थईस्ट-दिल्ली"   रेट्रोफिटेड स्कूटी द्वारा (18 दिन- 5500किमी) के लिए हो गया है यह राइड 10 नवंबर 2023 को दिल्ली के इंडिया गेट से प्रारम्भ होगी।

आमिर सिद्दीकी ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक भी है इन्होंने अभी तक रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के 18 राज्यों में जागरूकता राइड (अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, बलात्कार मुक्त भारत, ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि) कर चुके है। 

आमिर सिद्दीकी न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को रोजगार हासिल करने में सहायता भी करते है,10 दिव्यांगों को नियो मोशन की व्हीलचेयर और 200 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कोरोना काल मे 2000 दिव्यांगों को राशन, 20 दिव्यांगों को सात सात हजार रुपये, रमज़ान के पवित्र महीने में 50 दिव्यांगजनो को सिलाई मशीन वितरित करवा चुके है।

जागरूकता राइड का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं एवं विकलांगता अधिकार के प्रति जागरूक करना है।

सामाजिक कार्य एवं जागरूकता राइड के आमिर सिद्दीकी को स्टार स्पोर्ट्स (IPL-2020), एनडीटीवी (स्वच्छ भारत इंडिया) ने सम्मानित किया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल सरकार द्वारा प्रशंशा पत्र भी दिया जा चुका है। 

कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्री आदित्य पोद्दार, श्रीमती विनीता अग्रवाल एवं शुरभि द्विवेदी  ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद कियाl

Pages