अमृतवाणी महिला कीर्तन मंडली के कुल मिला कर 40-50 सदस्यों की संयुक्त मीटिंग हॉर्टिकल्चर के जी. एम. श्री पी के कौशिक साहब के साथ हुई
नोएडा : "डी" ब्लॉक आरडब्लूए (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा की कार्यकारणी सदस्यों और "डी" ब्लॉक की अमृतवाणी महिला कीर्तन मंडली के कुल मिला कर 40-50 सदस्यों की संयुक्त मीटिंग हॉर्टिकल्चर के जी. एम. श्री पी के कौशिक साहब के साथ हुई। जिसमें की उन्होंने एक ज्ञापन जी. एम. साहब को सौंपा और उनके संज्ञान में यह बात लाए की कुछ असामाजिक एवं उपद्रवी चार परिवारों की वजह से ( जो की सोसायटी चार्ज न देने की वजह से डिफाल्टर भी हैं और सदस्य भी नहीं हैं ) "डी" ब्लॉक पार्क में बनने वाली गजीबों हट पर रोक लगा देने की बात रखी। इस पर कौशिक साहब ने बड़ी ही सहनशीलता से बात को सुना और शीघ्र कार्यवाही करते हुए जी.एम. श्री पी.के. कौशिक जी ने डी.डी. महेंद्र प्रकाश, हॉर्टिकल्चर को कड़े निर्देश देते हुए हमें शीघ्र ही काम पूर्ण होने का तथा पार्क के सौंदरियाकरण कराने का भी आश्वासन दिया।
इस मीटिंग में डी" ब्लॉक के अध्यक्ष विद्यासागर विरमानी महासचिव एम.ऐ . खान एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य और अमृतवाणी महिला कीर्तन मंडली के सदस्य में श्रीमती कांता कालिया श्रीमती मंजू शर्मा श्रीमती गीता अग्रवाल श्रीमती रावत और श्रीमती निगम मौजूद रहे।