थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, पेचकश गैंग के सदस्य व गैंगस्टर अभियोग में वाँछित 10,000 रूपये का इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से अवैध हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से पेचकश गैंग के सदस्य वाँछित 10,000 रूपये का इनामी अभियुक्त हेमन्त शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा को थाना क्षेत्र के गंदा नाले के पास, गामा-1 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है।
अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा एवं पेचकश गैंग का सदस्य है, यह गैंग राहगीरों को गन्तव्य स्थान तक कम पैसो में ले जाने का लालच देकर अपनी गाड़ी में बैठाकर अवैध हथियार व पेचकश के बल पर लूट की घटनाऐं कारित करता था उक्त गैंग के द्वारा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में लगभग एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उक्त गैंग के द्वारा किये जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए माह जनवरी 2023 में इस गैंग के विरूद्ध गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत कर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन अभियुक्त हेमन्त शर्मा लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।