थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सोनू उर्फ विशाल पुत्र राकेश को पीपल वाला गोलचक्कर के पास, थाना क्षेत्र बीटा-2 से 01 अवैध तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर हैं जो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त रैकी करके दो पहिया वाहन को निशाना बनाकर चोरी कर, चोरी के वाहनों को बेचकर अवैध धन अर्जित करता हैं एवं पकडे जाने के डर से अवैध असलाह साथ रखता है। अभियुक्त को पूर्व में भी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।