सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 504 लोगों की जांची गई सेहत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 504 लोगों की जांची गई सेहत
बस्ती कुदरहा
गायघाट, बस्ती। गुरुवार को बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक डॉ फैज वारिस व संचालन बीसीपीएम राघवेन्द्र त्रिपाठी ने किया। शिविर में आए कुल 504 मरीजों का परीक्षण और इलाज हुआ। जिसमें अकेले मानसिक रोग के 71 मरीज भी शामिल रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आमजन के उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर भिन्न भिन्न रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कराना है।
विशिष्ट अतिथि व नगर पंचायत गायघाट के अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार आमजन के उत्तम स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार समय समय पर होने वाले इन आयोजनों का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुँचायें।
विशिष्ट अतिथि व मनोरोग बिशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार दूबे ने बताया कि याददाश्त की कमी, नींद न आना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, निराशा व आत्महत्या का बिचार जैसे लक्षणों के प्रतीत होने से मानसिक समस्या हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकिसक से परामर्श लें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी डॉ फैज वारिस ने लोगों को बताया गया कि अल्जाइमर एक बीमारी है जो वृद्धावस्था में अक्सर किसी ना किसी को हो जाती है इसके मुख्य लक्षण है याददाश्त का लगातार कम होना, रोजमर्रा के काम करने में समस्या होना, बातचीत करने में असमर्थ, व्यवहार में परिवर्तन, जरूरी चीजें भूल जाना जैसे नाश्ता किया कि नहीं, बाथरूम किया कि नही, नहाया कि नहीं यदि ऐसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो जिला चिकित्सालय जाकर इलाज कराएं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रजनी यादव ने बताया कि घबराहट, बेचैनी, किसी काम में मन न लगना, भूत,जिन्न आदि का भ्रम होने पर चिकित्सालय में आकर परामर्श अवस्य ले इसे नजर अंदाज न करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में प्रत्येक गुरुवार को इसी तरह के मन चेतना दिवस का आयोजन होता रहेगा। जिसमें मानसिक रोगी का परीक्षण करते हुये इलाज किया जायेगा। इस अवसर पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें परिवार नियोजन सम्बन्धी जानकारी स्टाफ नर्स कुसुम सिंह के द्वारा दी गई। IMG-20230921-WA0022
शिविर में मुख्य रूप से डा मनोज पाण्डेय, डॉ विवेकानंद, डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ राम प्रकाश, फार्माशिष्ट दीनानाथ वर्मा, लैब टेक्नीशियन राजेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश, जयराम पटेल, नीलम शुक्ला, राघवेन्द्र त्रिपाठी, पवन सिंह, इब्राहीम खान, रंजना, निधि राव, अनुपम, नीरज कुमार, परशुराम, संजय पटेल, आनन्द गौरव शुक्ला, प्रिंसी के अलावा समस्त आरबीएसके टीम व समस्त पीआईसीयू टीम ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दी।