अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं मे नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल पास होने की अपार खुशी व उमंग - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं मे नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल पास होने की अपार खुशी व उमंग

 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं मे नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल पास होने की अपार खुशी व उमंग


सरदार पतविंदर सिंह ने महिलाओं को मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं- बधाई दीl


नैनी प्रयागराज/
भाजपा सरकार द्वारा लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित कराने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ अरैल चौराहे स्थितअल्पसंख्यक समुदाय के मध्य महिलाओं को मिष्ठान वितरित करते हुए शुभकामनाएं बधाई दीl

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पततविंदर सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सिटे आरक्षित करने के लिए कानून बनाना बहुत ही खुशी की बात है। इमरान सिद्दीकी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और सहभागिता मोदी सरकार की प्राथमिकता में हमेशा रहा है यह साहसी और परिवर्तनकारी कदम है।

उपस्थित महिलाओं ने कहां की नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल पास होने पर लख-लख बधाइयां,2024 मोदी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लख-लख बधाइयां व धन्यवाद। मुंह मीठा करो-करोड़ भारतीय महिलाओं2024 एक ही नारा मोदी सरकार-मोदी सरकार।

प्रमुख रूप से सरदार पतविंदर सिंह,इमरान सिद्दीकी,स्नेह लता,लज्जा,अंजलि,क़मरा सिद्दीकी, हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर गले मिलकर 2024 एक ही नारा,एक ही नाम मोदी सरकार के नारे लगाते हुए जश्न मनाया।

Pages