थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 27 सितंबर 2023

थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


नोएडा।
 थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से थाना सेक्टर-63 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 438/2023 धारा 147/148/149/323/504/506/308/325 भादवि में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आए 06 वांछित अभियुक्त 1-पिन्टू चौरसिया पुत्र सूर्य 2-पिन्कू कुमार उर्फ लंगडा पुत्र सुभाष सिंह 3-सागर पुत्र रवीन्द्र 4-कन्चू पुत्र भगवान दास 5-रिंकू पुत्र अशोक व 6-रितिक पुत्र उमेश सिंह को छिजारसी अंडरपास, चौकी क्षेत्र छिजारसी से गिरफ्तार किया गया है। 

दिनांक 21.09.2023 को वादी द्वारा अभियुक्त 1-सौरभ व उसके भाई शिवम मेरठिया और अन्य 15-20 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध वादी के भाई आशीष शर्मा व भाई के साले सौरभ शर्मा व पिता राजू शर्मा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मु0अ0सं0 438/2023 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान पीड़ित के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के अवलोकन के आधार पर धारा 308/325 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए मुख्य आरोपी सौरभ पुत्र बबली निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ को दिनांक 22.09.2023 को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त 6 अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जिनको आज गिरफ्तार किया गया है।


अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें अभियुक्त रितिक व अभियुक्त पिन्टू चौरसिया के विरुद्ध थाना सेक्टर-63 व थाना फेस-3 पर भी अभियोग दर्ज है। 


अपराध करने का तरीकाः


अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी मुकदमा व उसके परिवार वालो के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देना। 

Pages