पंचायत उपचुनाव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बागेश्वर,। विकासखंड बागेश्वर के ग्राम पंचायत अर्नसा में ग्राम प्रधान एवं विकासखंड कपकोट के शामा में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा। सात को मतगणना होगी। मतगणना के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतदान/मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादित कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। अनर्सा के लिए तहसीलदार दीपिका आर्या व क्षेत्र पंचायत क्षेत्र शामा के लिए तितिक्षा जोशी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।