खादी हमारी आन बान और शान - डॉ एमपी सिंह
शिकोहाबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद द्वारा खादी महोत्सव के तहत खादी की महत्ता पर जिला नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने उद्बोधन दिया उन्होंने कहा कि खादी हमारी देश की शान है, भारत की पहचान है l इसे पहनने से देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता का भाव प्रकट होता है l साबरमती आश्रम में गांधी जी का चरखा मौजूद है जहां आज भी प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को चरखा चलाया जाता है l मैंने स्वयं विद्यालय में छात्र रहते समय तकली के माध्यम से सूत काता है l आप भी कड़ी का उपयोग करें l इस दौरान खादी के साथ एक सेल्फी भी ली गई जिसमें डॉ टी एच नकवी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे l