सशक्तिकरण हेतु महिलाओं बालिकाओं को पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेससंत कबीर नगर: मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-04 के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं बालिकाओं को पुलिस द्वारा किया जा रहा जागरुक समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा सशक्त उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।
अभियान के क्रम में जनपद में कुल 45 महिला बीट का गठन कर 59 महिला बीट अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । जनपद स्तर पर महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 05 पीड़िताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया है, साथ ही महिलाओं से संबंधित प्राप्त 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमे 02 प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 09 में काउंसलिंग कर निस्तारण कराया गया है ।अभियान में जनपद स्तर पर कुल 42 अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा 01 ग्राम पंचायत, स्कूल / कालेज / बस स्टैण्ड सहित कुल 43 अन्य स्थानों पर भ्रमण कर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर 565 महिलाओं व 555 पुरूष सहित कुल 1120 लोगों को जागरुक करते हुए 640 बैनर पोस्टरों को वितरित करते हुए प्रचार प्रसार किया गया है । साथ ही 23 स्थानों पर आडियो / वीडियो के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है ।
जनपद में एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर 13 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 140 व्यक्तियों को चेक किया गया है, व 15 शोहदों से माफीनामा भरवाकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया ।