थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद


नोएडा:
  थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चेकिंग के दौरान मामूरा चौक सै0-66 के पास से अभियुक्त सूरज गोपाल सिह पुत्र देव सिह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस हीरो रजि0 नं0 यूपी 16 सीवी 8229 बरामद की गयी है। बरामद मोटरसाइकिल थाना मुन्डाली, मेरठ के मु0अ0सं0 101/23 धारा 379 भादवि (बाइक चोरी) से संबंधित है।  

Pages