यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु चलाया अभियान - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु चलाया अभियान

यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु चलाया अभियान 


 


गौतमबुद्धनगर:
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 22.11.2023 को जागरूकता/प्रवर्तन में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है -

 जागरूकता कार्यक्रम (लगभग 17) - 

1.यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों पर एलईडी के माध्यम से तिलपता गौलचक्कर, कंटेनर डिपो, देवला, सूरजपुर तिराहा, किसान चौक, गांव शाहबेरी, एक मूर्ती गोलचक्कर, पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

2.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कु0 मायावती बालिका इंटर कॉलेज बादलपुर, गौतमबुद्धनगर में नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्राओं, शिक्षकों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

3.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कु0 मायावती बालिका डिग्री कॉलेज बादलपुर, गौतमबुद्धनगर पर एलजी कम्पनी व शेयर एनजीओ के सहयोग से नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्राओं, शिक्षकों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। 

4.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कंटेनर डिपो के चालकों/परिचालाकों को यातायात नियमों-संकेतों के प्रति जागरूक किया गया एंव पंपलेट वितरण किए गयें।

5.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री पवन कुमार सिहं के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री दुष्यन्त राणा, यातायात निरीक्षक श्री संजय कुमार, यातायात उपनिरीक्षक श्री प्रभाकर सिंह द्वारा जीरो प्वांइट पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्धनगर के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 04 वाहनों को सीज एवं 21 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी। 

6.यातायात निरीक्षक श्री संजय कुमार द्वारा कस्बा जेवर ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा ट्रैक्टर -ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी।

7.यातायात उपनिरीक्षक श्री सत्यवीर सिंह द्वारा सैक्टर 94 नोएडा में नो-पार्किंग में खडे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

8.यातायात उपनिरीक्षक श्री शहजाद द्वारा सैक्टर 37 नोएडा पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सीज एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

9.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक श्री दुष्यन्त राणा व टीएसआई श्री प्रभाकर सिंह द्वारा परीचौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सीज एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

10.सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय श्री पवन कुमार के पर्यवेक्षण में टीएसआई श्री मनोज कुमार-2 द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सीज एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

11.यातायात टीएसआई श्री नरेन्द्र कुमार व टीएसआई श्री बरन कुमार द्वारा माडल टाउन पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रतर्वन कार्यवाही की गयी।

12.टीएसआई श्री सतेन्द्र तोमर द्वारा मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52 पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। 

13.टीएसआई श्री अशोक कुमार द्वारा अटटा चौक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

14.टीएसआई श्री चरण सिंह द्वारा तिलपता गोलचक्कर पर एनजीटी की शर्ताें तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रतर्वन कार्यवाही की गयी।

15.टीएसआई श्री सतीश कुमार द्वारा सैक्टर 74.77 नार्थ आई जंक्शन पर नो-पार्किंग में खडे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

16.टीएसआई श्री विशाल चौधरी द्वारा एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर एनजीटी की शर्ताें तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रतर्वन कार्यवाही की गयी।

17.कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के साथ स्थापित पीए सिस्टम की सहायता से आमजन एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु उद्घोषणा कर जागरूक किया जा रहा है।

प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरणः

 1.बिना हेलमेट - 4256

2.बिना सीट बेल्ट - 149

3.विपरीत दिशा - 477

4.तीन सवारी - 67

5.मोबाइल फोन का प्रयोग - 18

6.बिना डीएल - 37

7.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 42

8.रेड लाइट का उल्लंघन - 77

9.नो पार्किग - 589

10.अन्य - 456

11.ध्वनि प्रदूषण - 16

12.वायु प्रदूषण - 50


कुल ई-चालान - 6224

उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 21 वाहनों को सीज किया गया।

Pages