थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 19 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 01 लाख रूपये) बरामद
नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2023 को दौराने चैकिंग/गस्त सैक्टर 09 शौचालय के पास गली के सामने से 01 अभियुक्ता मुस्कान मलिक पत्नी अभिजीत उर्फ पिज्जा निवासी जे0जे0 कालौनी बी 25 सैक्टर 9 थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष को 19 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।