थाना बिसरख पुलिस द्वारा, गैंगस्टर की कार्यवाही में कुर्क सम्पत्ति को धोखे से फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तथ्यो को छिपाते हुए फ्लैटों को धोखाधडी से बिक्री करने व किराये पर देने वाला अभियुक्त गैंगस्टर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये कुर्क सम्पत्ति को धोखाधडी कर बेचने वाले अभियुक्त गैंगस्टर अनीस खान पुत्र मोहम्मद मुन्ना खान को आश्रम वाली गली से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 23.12.2023. को ग्राम शाहबेरी के खसरा सं0 52/53/54 पर गैंगस्टर की कार्यवाही में कुर्क सम्पत्ति/बिल्डिंग को धोखे से फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तथ्यो को छिपाते हुए फ्लैटों को धोखाधडी से बिक्री करने व किराये पर देने वाले अभियुक्त अनीस खान पुत्र मोहम्मद मुन्ना खान निवासी ग्राम शाहबेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0 1055/2023 धारा 188/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया गया।