थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, 03 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से लूटे गये 03 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो0सा0 पल्सर, 01 तंमचा 315 बोर 01 जिन्दा कार0 व दो अवैध चाकू बरामद।
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 03 मोबाइल लुटेरे अभियुक्तो 1. राजू पुत्र कैलाश निवासी पठान चिलौली थाना कायमगंज जिला फतेहगढ हालपता राठी का मकान ग्राम ऐच्छर थाना बीटा 02 जनपद गौतमबुद्धनगर
2. अमित शर्मा पुत्र सर्वेश शर्मा निवासी पाठक मोहल्ला कायमगंज थाना कायमगंज जिला फतेहगढ हालपता राठी का मकान ऐच्छर थाना बीटा-02 गौतमबुद्धनगर
3. अजय पुत्र धर्मेन्द्र निवासी एसएमएन इंटर कालेज के पास कायमगंज थाना कायमगंज जिला फतेहगढ हालपता राठी का मकान ऐच्छर थाना बीटा-02 गौतमबुद्धनगर को भट्टा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 21.12.2023 को थाना क्षेत्र से छात्रा से मोबाइल फोन छीनने के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 682/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ था।