फरार चल रहे कुर्की वारंटी को पुलिस ने बदायूं से किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
बागेश्वर,पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के के निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस क्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे कुर्की वारंटी को पुलिस ने बदायूं से काफी मसक्कत के बाद सुरागपरस्ती और गस्ती कर गिरफ्तार किया है ।न्यायालय के आदेश पर नान बेलेबल वारंटी कमरुद्दीन पुत्र स्व. तारुद्दीन निवासी ग्राम सरेली थाना- उसैहत, जिला-बदांयू, उत्तर प्रदेश,निवासी जो कुर्की आदेश एसटी वाद संख्या 21/22 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था। जिसमें पूर्व में भी पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई परंतु उक्त अभियुक्त घर से फरार चल रहा था। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद फरार वारंटी को उसके घर ग्राम सरेली पुख्ता, जिला बदायूं से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय बृजवाल,व कांस्टेबल राजेंद्र सिंह थे।