थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थापित कम्पनियों में रैकी कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज चाकू व चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 11000 रुपये बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थापित कम्पनियों में रैकी कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज चाकू व चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 11000 रुपये बरामद

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थापित कम्पनियों में रैकी कर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज चाकू व चोरी का सामान बेचकर  प्राप्त 11000 रुपये बरामद 


ग्रेटर नोएडा।
दिनांक 13.11.2023 को कम्पनी अल्टिमा स्विच गियर्स लिमिटेड प्लाट न0- एफ 67, साईट सी सूरजपुर से अभियुक्तों द्वारा ए0बी0 स्विच, आइसोलेटर्स, एच0जी0फ्यूज डी0ओ0 फ्यूज एव  इलेक्ट्रीक पैनल , बिजली के तांबे के तार, ताम्बे के लग्स, ताबें के पाईप व बेल्टस, ताम्बें के पेड इत्यादि चोरी कर लिये थे। जिसके सम्बन्ध में कम्पनी के एच.आर. एडमिन द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 613/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। 

थाना सूरजपुर क्षेत्र से कम्पनी में सामान चोरी करने वाले  चोर 1.अनीस पुत्र फजलू नि0 मौहल्ला महलवादा ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेऱठ उम्र- 31 वर्ष , 2. आसिफ पुत्र तय्यब नि0 मौहल्ला महलवादा ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जिला मेरठ उम्र- 32 वर्ष को आज दिनांक 22.01.2024 को वैलकम मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू व सामान चोरी कर बेचकर  प्राप्त रुपये 11,000/- बरामद किये जा चुके है।  



Pages